Xiaomi 15 Pro – शाओमी कंपनी ने अपने नंबर सीरीज की आखरी स्मार्टफोन Xiaomi 14 को पिछले वर्ष ही लॉन्च किया था। अब ब्रांड अपने नए नंबर सीरीज का विस्तार करने जा रही है।
दरसल बात यह है की Xiaomi 15 सीरीज की बेस मॉडल को हाल ही में 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। वही इस सीरीज में दो और मॉडल Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 Ultra भी आ सकती हैं।
आइए, इस आर्टिकल में Xiaomi 15 की बेस वेरिएंट के बारे में 3सी साइट पर दिखी जानकारी को देखते हैं।
Xiaomi 15 की 3सी साइट पर लिस्टिंग
- शाओमी की अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi 15 की जानकारी माय स्मार्ट प्राइस द्वारा 3सी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट करके बतलाया गया है।
- रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी सामने आया है की 3सी लिस्टिंग साइट पर शाओमी 15 को मॉडल नंबर 24129PN74C के साथ लिस्ट किया गया है।
- इसके साथ ही इस स्मार्टफोन डिवाइस को MDY-14-EC मॉडल नंबर एडॉप्टर और 90W की अधिकतम क्षमता वाले चार्जर के साथ देखा गया है।
- इसके साथ ही ऐसा उम्मीद किया जा सकता हैं की Xiaomi 15 Pro में भी इसके पूर्व मॉडल जैसा 50W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।
- वही शाओमी की यह स्मार्टफोन भी 10W की रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Xiaomi 15 Pro की स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
डिस्प्ले :- लीक और रिपोर्ट्स के अनुसार Xiaomi 15 स्मार्टफोन में 6.36 इंच की 1.5K रेजुलेशन वाली Full HD+ OLED डिस्प्ले मिल सकती हैं। वही यह हैंडसेट 120Hz की रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट कर सकता हैं। यह बात भी सामने आया की इसमें 1400 निट्स की पीक ब्राइटनेस् मिल सकती हैं।
प्रोसेसर :- लीक के मुताबिक Xiaomi 15 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन की आगामी लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 को लगाया जा सकता हैं।
कैमरा :- स्मार्टफोन में फोटोग्राफी और कैमरा की बात करे तो Xiaomi 15 में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप हो सकता हैं। जिसमें ब्रांड 50MP की मेन कैमरा सेंसर, 50MP की अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 50MP की टेलीफोटो कैमरा सेंसर पेश कर सकती हैं। वही शाओमी 15 में 15MP + 32MP की डुअल फ्रंट कैमरा आ सकती हैं।
रैम और स्टोरेज :- बात करे इस स्मार्टफोन के मेमोरी की तो इसमें LPDDR5X पर बेस्ड बड़ी रैम पेश की जा सकता हैं, वही UFS 4.1 तकनीक पर आधारित इंटरनल मेमोरी मिल सकती हैं। फिलहाल इसकी साइज की जानकारी सामने नहीं आई है।
बैटरी :- Xiaomi 15 में पॉवर बैकअप के लिए 4800mAh या 4900mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती हैं। वही इसको जल्द चार्ज करने के लिए 90W की वायर चार्जिंग स्पीड और 50W की वायरलेस चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल सकता हैं।