सभी के बजट में फिट आएगा ये 108MP कैमरा वाला HONOR 200 Lite 5G, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ इस दिन होगा लॉन्च

HONOR 200 Lite 5G – HONOR 200 सीरीज की स्मार्टफोन मार्केट में सभी को खूब पसंद आ रहा है। इसकी लोकप्रियता को देख ब्रांड ने इस सीरीज की बजट स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च का कंफर्मेशन दे दिया है।

HONOR 200 Lite 5G

दरसल, 26 सितंबर से शुरू होने जा रही अमेज़न द ग्रेड इंडिया फैस्टिवल सेल के दौरान ही कंपनी अपने HONOR 200 Lite स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

HONOR 200 सीरीज का यह तीसरा मॉडल होने वाला है। इस स्मार्टफोन की डिजाइन और लुक को देख लोग खुशी से झूम उठे हैं।

ऑनर अपने इस स्मार्टफोन में 108MP की शानदार कैमरा पेश किया है। आइए, इस फोन की सभी डिटेल को विस्तार से समझते है।

Honor 200 lite 5G की स्पेसिफिकेशंस

HONOR 200 Lite 5G

डिस्प्ले :- ऑनर अपने नए स्मार्टफोन HONOR 200 Lite 5G में 6.7 इंच की Full HD+ अमोलेड डिस्प्ले पेश करने वाली है। इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। जिसमें 2000 निट्स की पीक ब्राइटनेस् का सपोर्ट मिलने वाला है। ऑनर के इस हैंडसेट में आँखों की सुरक्षा के लिए टीयूवी सर्टिफिकेशन दिया गया है। वही इस स्मार्टफोन में मैजिक कैप्सूल नॉर्च डिस्प्ले मिलता है।

कैमरा :- इस HONOR 200 Lite 5G स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करे तो HONOR 200 Lite 5G को ट्रिपल रियल कैमरा के साथ लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 108MP का मेन रियल कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा सेंसर और 2MP का माइक्रो कैमरा दिया गया है। वही ऑनर ने इस फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा विथ फ्रंट फ्लैश के साथ पेश किया है।

प्रोसेसर :- ऑनर का यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस और प्रोसेसिंग के मामले में भी काफी अच्छा एक्सपेरिएंस देगा। HONOR 200 Lite 5G में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर लगाया गया है। यह 6nm फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है। जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.4GHz तक की मिलती हैं।

रैम एवं मेमोरी :- अब इस स्मार्टफोन के रैम एवं मेमोरी की बात करे तो ऑनर 200 लाइट 5जी में 8GB की रैम मिलती हैं। वही ब्रांड ने इस मॉडल में 8GB वर्चुअल रैम भी दिया है। जिससे की यह 16GB रैम की पॉवर पेश करता है। इस स्मार्टफोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम :- ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो ऑनर ने अपने इस हैंडसेट मॉडल में लेटेस्ट Android 14 OS का सपोर्ट दिया है।

बैटरी और चार्जिंग :- बात करे ऑनर 200 लाइट 5जी के पॉवर की तो इसमें 5000mAh की बैटरी बैकअप देता हैं। वही इसमें 35W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिल जाता हैं।

अन्य :- इस फोन के अन्य मुख्य फीचर्स की बात करे तो ऑनर का यह स्मार्टफोन AI फोटोग्राफी, मैजिक लॉक स्क्रीन, मैजिक कैप्सूल जैसे खास फीचर्स मिल जाते है।

HONOR 200 Lite की भारत में कीमत और उपलब्धता

ऑनर के तरफ से आने वाला HONOR 200 Lite स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में 26 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन की पहली सेल अमेज़न द ग्रेड इंडिया फैस्टिवल सेल के रात से शुरू हो सकती हैं। भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए हो सकता हैं।

इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी 2,000 रुपए तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दे सकता हैं। जिससे की इस स्मार्टफोन को सिर्फ 15,999 रुपए की कीमत में खरीद सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top