Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip की टीजर आया सामने, जल्द होगी लॉन्च, ब्रांड ने किया कंफर्म

शाओमी ने अपने नए मुड़ने वाले स्मार्टफोन Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip से जुड़ी कुछ अपडेट दिया है। इसके साथ ही ब्रांड में इससे जुड़े इमेज टीजर भी सामने पेश किया है।

Xiaomi Mix Fold 4, Xiaomi Mix Flip

ब्रांड के द्वारा पोस्ट किए गए टीजर के अनुसार शाओमी के यह मुड़ने वाले स्मार्टफोन इसी महीने लांच किए जाएंगे। फिलहाल के समय में यह केवल चीन के मार्केट में नजर आने वाली है।

इसके कुछ समय बाद इन्हें ग्लोबली लॉन्च की जा सकती है। आईए जानते हैं शाओमी के यह मुड़ने वाले स्मार्टफोन से जुड़ी सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से जुड़े जानकारी।

Xiaomi Mix Fold 4 की संभावित स्पेसिफिकेशन डिटेल्स

Xiaomi Mix Fold 4, Xiaomi Mix Flip

Display :- इसी महीने लॉन्च की जाने वाली Xiaomi Mix Fold 4 में 8.2 इंच की अमोलेड प्राइमरी डिस्प्ले दी जा सकती हैं, इसी के साथ इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की सेकेंडरी हो सकती हैं। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

Camera :- लिक्स के अनुसार आ रही खबरों में ऐसा बताया जा रहा है की शाओमी के इस Xiaomi Mix Fold 4 में 50MP OIS प्राइमरी, 12MP अल्ट्रावाइड लेंस, 60MP की 2X ऑप्टिकल जूम वाला टेलीफोटो लेंस और 10MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा लेंस के साथ क्वाड रियल कैमरा सेटअप दिया जा सकता हैं। जिसमें 50MP की अंडर डिस्प्ले सेल्फी कैमरा हो सकती हैं।

Processor :- शाओमी मिक्स फोल्ड 4 इस शानदार मुड़ने वाले स्मार्टफोन में जबर्दस्त परफॉर्मेंस के लिए Snapdragon 8 gen 3 पॉवरफुल चिपसेट दिया जा सकता हैं। जो 4nm टेक्नोलॉजी पर आधार बहुत ही उत्तम प्रोसेसर माना जाता हैं।

RAM & Storage :- Xiaomi Mix Fold 4 स्मार्टफोन को चार वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता हैं। जिसमें 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB रैम और स्टोरेज रहने की संभावना जताई जा रही है।

Battery :- इसी के साथ अब बात करे इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन शाओमी मिक्स फोल्ड 4 में पॉवर बैकअप की तो इस फोल्ड स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी हो सकती हैं। इस स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड और वायरलेस चार्जिंग भी दी जा सकती हैं।

Xiaomi Mix Flip की संभावित स्पेसिफिकेशन की जानकारी

Display :- शाओमी के नए मुड़ने वाले स्मार्टफोन से जुड़ी सामने आई लिक्स के अनुसार Xiaomi Mix Flip में इसके आउटर साइड में 4 इंच की डिस्प्ले दी जाने की बात सामने आई है। वही इसके इनर प्राइमरी डिस्प्ले से जुड़ी कोइ जानकारी नहीं मिली है।

Camera :- वही Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन में 50MP प्राइमरी OIS सेंसर और 60MP की 2X टेलीफोटो सेंसर वाली डुअल रियल कैमरा सेटअप दी जाने की उम्मीद की जा सकती हैं। 

Processor :- शाओमी मिक्स फ्लिप स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 8 gen 3 पॉवरफुल चिपसेट का उपयोग किया जा सकता हैं।

RAM & Storage :- शाओमी के इस मुड़ने वाले Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन में भी 12GB + 256GB, 12GB + 512GB, 16GB + 512GB और 16GB + 1TB की रैम और स्टोरेज का वेरिएंट दिया जा सकता हैं।

Battery :- वही लिक्स के अनुसार मिल रही जानकारी में Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन में 4900mAh की बैटरी दी जाने की संभावना है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग स्पीड और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता हैं।

Also Read – भारत में जल्द दिखेगा OnePlus Nord 4,वनप्लस ने कर दी एलान, 16 जुलाई को होगी लॉन्च, फीचर्स का भी खुलासा

Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip की कीमत का खुलासा

शाओमी अपने इस नए मुड़ने वाले स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च करने की सारी तैयारी कर ली है, जो बहुत ही जल्द मार्केट में नजर आ सकती हैं। अब बात करे Xiaomi Mix Fold 4 और Xiaomi Mix Flip स्मार्टफोन के कीमत की तो इसका दाम अभी ऑफिशली कंफर्म नहीं किया गया है। सामने आ रही जानकारी में इसकी कीमत का कोइ कंफर्मेशन देखने को नहीं मिला है। 

फिर भी यदि आप इसका कीमत जल्द जानने में इच्छुक है तो आप हमारे इस वेबसाइट पर रेगुरली देखते रहे, हमे जैसे ही इसका कंफर्मेशन मिलता है, हम सबसे पहले आपको अपडेट कर देंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top