Toyota Rumion Car: टोयोटा के तरफ से आने वाली रुमीयन कार इन दिनों लोगो को खूब पसंद आ रहा है। इस 7-सीटर कार की मुकाबला लोग मारुति सुज़ुकी आर्टिगा से कर रहे है।

इसकी डिजाइन और लुक बेहद आकर्षक लगता हैं। चलिए, टोयोटा के इस कार की डिटेल को देखते हैं।
Toyota Rumion Car के प्रमुख स्पेसिफिकेशन
इंजन स्पेसिफिकेशन:
- इंजन – 1462 सीसी
- पॉवर – 86.63 बीएचपी – 101.64 बीएचपी
- टॉर्क – 121.5एनएम – 136.8 एनएम
- ट्रांसमीशन – मेनुअल / ऑटोमेटिक
फीचर्स: टोयोटा अपने इस रुमियन कार में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करने वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम पेश करती है। इस गाड़ी में इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक एसी, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स जैसे अहम फीचर्स उपलब्ध हैं।
सीटिंग कैपेसिटी: टोयोटा के तरफ से आने वाली यह 7-सीटर कार है। इस गाड़ी में सात पैसेंजर आराम से बैठे सकते हैं।
सेफ्टी फीचर्स: बात करे रुमियन कार के सेफ्टी फीचर्स की तो इसमें कंपनी ने हिल होल्ड असिस्ट के साथ ईएसपी, चार एयरबैग, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, रियर पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे खास सुरक्षा फीचर्स पेश किया है।
माइलेज: इस कार में आपको एक लीटर या एक किलो सीएनजी फ्यूल से इतना का माइलेज मिलता है-
- पेट्रोल एमटी मॉडल – 20.51 KM/L
- पेट्रोल एटी मॉडल – 20.11 KM/L
- सीएनजी मॉडल – 26.11 KM/KG
वेरिएंट्स और कलरः यह कार भारत में तीन वेरिएंट्स एस, जी और वी में उपलब्ध है। जिसको पाँच कलर ऑपशन आइकोनिक ग्रे, स्पंकी ब्लू, कैफे व्हाइट, रस्टिक ब्राउन और एंटाइसिंग सिल्वर में लाया गया है।
Toyota Rumion Car की कीमत
Toyota Ruminoun Car की भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 10.29 लाख रुपये से शुरू होती है। इसकी दूसरी वेरिएंट्स की कीमत 13.68 लाख रुपये तक जाती है।