Tata Sefari 2025 :- हेलो दोस्तों यदि आप लोग अपने लिए 7 सीटर SUV खरीदना चाह रहे हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस दे तो आपके लिए टाटा कंपनी ने एक नया SUV लॉन्च किया है।

आज के इस लेख के माध्यम से हम आप सभी को टाटा मोटर्स द्वारा लांच किए गए टाटा सफारी 2025 के बारे में डिटेल में जानकारी प्रदान करने वाले हैं
Tata Sefari 2025 Features
इस गाड़ी में आपको अपग्रेड फीचर मिलेंगे। इसके अलावा टच स्क्रीन इनफॉरमेशन सिस्टम का साइज 10 इंच है। साथ में क्रूज़र कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फ्यूल मीटर, नेविगेशन एसिस्ट, एलईडी हेडलाइट, क्लासिक डैशबोर्ड, कंट्रोल ac, डिजिटल मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, पैसेंजर एयरबैग और ड्राइविंग एयरबैग जैसे ढेर सारे प्रीमियम फीचर मिलेंगे।
Tata Sefari 2025 Performance
यदि हम टाटा सफारी 2025 में मिलने वाले परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें आप लोगों को 168 बीएचपी का शक्ति और 350 NM का टॉर्क जेनरेट पावर मिलेगा। इसके अलावा आपको स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इस गाड़ी में डीजल इंजन 1956 सीसी का है। साथ में आपको 16 किलोमीटर का माइलेज मिल जाएगा।
Tata Sefari 2025 Price
भारतीय मोबाइल बाजार में इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 15 लख रुपए रखी गई है। हालांकि अलग-अलग वेरिएंट के अकॉर्डिंग कीमत भी अलग-अलग हो जाता है। उम्मीद है कि इसका टॉप अपडेटेड वेरिएंट 2025 जुलाई महीने तक आ जाएगी।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।