New Tata Harrier : भारत की सबसे बड़ी चार पहिले बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने Tata Harrier कार के नए 2025 मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।

न्यू टाटा हैरियर की लुक पहले के मुकाबले और भी काफी शानदार नजर आता है। इस कार में कंपनी ने पहले से भी कई एडवांस फीचर्स को पेश किया है, वही इसकी माइलेज को बहुत अच्छी मिल जाती हैं। आइए, आज हम टाटा के इस नई मॉडल जी बारे में विस्तार से जानते हैं।
New Tata Harrier की इंजन और फीचर्स
इंजन और पॉवर स्पेक्स
- इंजन – 1956cc
- पॉवर – 167.62 bHP
- टॉर्क – 350 Nm
- ट्रांसमिसन – मैनुअल / ऑटोमेटिक
फीचर्स : बात की जाए न्यू टाटा हैरियर 2025 मॉडल के फीचर्स की तो इसमें एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्टिंग 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन ऑटोमेटिक एसी, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, गेस्चर इनेबल पावर टेलगेट और एयर प्यूरीफायर जैसे कई और भी खास फीचर्स मिलता है।
सेफ्टी फीचर्स : टाटा के इस कार में व्यक्ति की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल असिस्ट वाला इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे खास सुरक्षा फीचर्स आता है।
माइलेज : टाटा मोटर्स ने अपने इस मॉडल को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिसन के साथ लाया है। इस कार की प्रति लीटर पेट्रोल की माइलेज की डिटेल नीचे दी गई है-
- मैनुअल :- 16.80 KM / L
- ऑटोमेटिक :- 14.60 KM / L
New Tata Harrier की कीमत
टाटा के तरफ से आने वाली इस कार की लुक बहुत ही जबरदस्त है। कंपनी द्वारा इसमें पॉवरफुल इंजन दिया गया है वही इसकी फीचर्स भी शानदार है। बात करे इसकी कीमत की तो New Tata Harrier की एक्स-शोरूम कीमत ₹15 लाख रुपये से शुरू होती हैं।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।