New Bajaj Pulser Ns 200:– मार्केट में बजाज कंपनी ने बजाज पल्सर एनएस 200 को हाल फिलहाल में लांच किया है। स्पोर्टी लुक की वजह से यह काफी युवाओं का ध्यान खींच रही है।

यदि आपको भी सपोर्ट लुक और प्रीमियम फीचर से लैस बाइक खरीदनी है तो आप लोग बजाज पल्सर एनएस 200 की ओर एक नजर डाल सकते हैं
New Bajaj Pulser Ns 200 Features
न्यू बजाज पल्सर एनएस 200 में राइडिंग पोजीशन बहुत ही परफेक्ट है। यदि हमेशा मिलने वाले फीचर की बात करें तो इसमें दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक मिल जाएगा।
साथ में एबीएस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा यूएसबी चार्जिंग सपोर्ट, कॉल व मैसेज नोटिफिकेशन, एलईडी इंडिकेटर जैसे फीचर मिलेंगे।
New Bajaj Pulser Ns 200 Engine & Performance
इस बाइक में आप लोगों को 199.5 सीसी का दमदार इंजन मिलेगा क्योंकि लिक्विड कोल्ड इंजन है। इसके अलावा ये 24.5 PS का पावर और 18.74 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक की हाई स्पीड 125 किलोमीटर प्रति घंटा है और शानदार माइलेज है।
New Bajaj Pulser Ns 200 Price
यदि हम न्यू बजाज पल्सर एनएस 200 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 1.58 लख रुपए है और इसका टॉप मॉडल कीमत 1.67 लख रुपए है। इस बाइक की डिलीवरी अप्रैल महीने 2025 तक शुरू हो जाएगी
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।