Hero Duet Ev – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दोनों ओर ड्रम ब्रेक, ज्यादा पॉवर कैपेसिटी वाली बैटरी, 100-150 किमी की राइडिंग रेंज आदि जैसे कई फीचर्स दिए जा सकते है।

अच्छे लुक्स के साथ इसमें आपको 14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क, ज्यादा अच्छी सीट और अच्छे एलॉय व्हील्स आदि देखने को मिल सकते है।
इस हीरो के आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन, इसकी कीमत आदि की सारी जानकारी इस आर्टिकल में जान सकते हैं।
Hero Duet Ev Features And Specifications Details
Power And Torque – इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 kv की मैक्सिमम पॉवर और 14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क देखने को मिल सकता है।
Range, Brake And Wheels – इसमें आपको मिनिमम रेंज 100 किमी से 150 किमी की मिल सकती है। इसके रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में भी ड्रम ब्रेक दिया जा सकते है। इसके साथ इसमें आपको एलॉय व्हील्स मिल सकते है।
Suspension Details – इसके फ्रंट में आपको Telescopic Hydraulic Shock Absorbers हो सकते है और रियर में Unit Swing with Spring Loaded Hydraulic Damper सस्पेंशन मिल सकता है।
Dimensions Details – इसकी लंबाई 1830mm की, चौड़ाई 726mm की, हाइट 1139mm की, सीट हाइट 770mm की और व्हीलबेस 1241mm का प्रदान किया जा सकता है।
Hero Duet Ev Price And Discount Details
इस Hero Duet Ev इलेक्ट्रिक को अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन कुछ समय में यानी कुछ ही दिनों में इसको लॉन्च किया जा सकता है।
इस शानदार स्कूटर की कीमत भारत में लगभग 46,000 रुपए से 55,000 रुपए तक हो सकती है। इसकी कीमत में अंतर इसके कलर वेरिएंट, बैटरी की कैपेसिटी आदि के कारण हो सकता है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।