अगर आपको भी फ्लिप स्मार्टफोन पसंद है और इन दिनों लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए Motorola Razr 50 एक अच्छा ऑपशन हो सकता हैं। मोटोरोला के इस फ्लिप स्मार्टफोन पर अभी बहुत तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ब्रांड अपने Motorola Razr 50 को पूरे 15 हजार सस्ते कीमत में ऑफर कर रही हैं। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन अभी नो-कॉस्ट EMI पर भी दिया जा रहा है।
आइए देखते है की इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस क्या है? वही मोटो के फ्लिप स्मार्टफोन की कीमत कितना है एवं क्या-क्या ऑफर मिल रहा है।
Motorola Razr 50 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले :- Motorola Razr 50 फ्लिप स्मार्टफोन में 6.9 इंच की 2640 x 1080 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाली pOLED इंटरर्नल डिस्प्ले मिलती हैं। जो 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। जिसमें 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेस् दिया गया है। वही ब्रांड ने इसमें 3.63 इंच की 1056 x 1066 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन वाली OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया है। जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 1700 निट्स की पीक ब्राइटनेस् के साथ आती हैं।
प्रोसेसर :- मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन Motorola Razr 50 में शानदार परफॉर्मेंस और प्रोसेसिंग पॉवर के लिए Mediatek Dimensity 7300X चिपसेट दिया है। जो 4nm फेब्रिकेशन पर बना ऑक्टा-कोर चिपसेट है। जिसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2.5GHz पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में Mali-G615 MC2 GPU का सपोर्ट मिलता है।
कैमरा :- Motorola Razr 50 में डुअल रियल कैमरा सेटअप आता है। इसमें OIS तकनीक पर आधारित 50MP की मेन कैमरा और 13MP की अल्ट्रा-वाइड/माइक्रो कैमरा मिल जाता हैं। वही मोटोरोला ने इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है।
रैम और स्टोरेज :- मोटो के इस फ्लिप स्मार्टफोन में रैम बूस्ट 3.0 के साथ 8GB की रैम दिया गया है। वही कंपनी ने इसमें 256GB का इंटरनल स्टोरेज पेश किया है।
बैटरी :- पॉवर बैकअप की बात करे तो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 4200mAh की बैटरी बैकअप मिलता है। जिसको फास्ट चार्ज करने के लिए 33W की टर्बोपॉवर चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट मिलता है।
ओएस :- अब बात की जाए ऑपरेटिंग सिस्टम की तो मोटोरोला का यह हैंडसेट Android 14 OS पर काम करता है। इसमें 3 साल का OS अपग्रेड और 4 साल का सुरक्षा अपडटे मिलता है।
अन्य :- Motorola Razr 50 के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें साइड फिंगरपिंट सेंसर, फेस अनलॉक, गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन और पानी से बचाव के लिए IPX8 की रेटिंग मिलती हैं।
Motorola Razr 50 सेल, ऑफर्स और कीमत
- मोटोरोला कंपनी ने अपनी पहली सेल के मौके पर Motorola Razr 50 स्मार्टफोन पर पूरे 10,000 का डिस्काउंट पेश किया है।
- इसके साथ ही अलग से Axis Bank और IDFC Bank के क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपए का बैंक डिस्काउंट भी मिल जाता हैं।
- इस तरह मोटोरोला का यह फ्लिप स्मार्टफोन पूरे 15,000 रुपए सस्ते कीमत पर मार्केट में मिल रहा है।
- भारत में Motorola Razr 50 स्मार्टफोन के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाली वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपए से शुरू होती हैं।
- लेकिन इस सेल के दौरान मोटोरोला राज़र 50 को भारत में मात्र 49,999 रुपए में खरीदा जा सकता हैं।
- इसके अतिरिक यूजर्स इस स्मार्टफोन को 18 महीने तक की नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं।
Motorola razr 50 को कहां से खरीदें?
Motorola Razr 50 स्मार्टफोन को खरीदने के लिए आप Amazon ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर जा सकते हैं।
इसके साथ ही यह स्मार्टफोन मोटोरोला के ऑफिशल वेबसाइट और ऑफलाइन मार्केट में रिटेल आउटलेट स्टोर्स पर भी उपलब्ध मिल जाएगा।