स्मार्टफोन मार्केट में मोटोरोला सबसे बड़ा ब्रांड में से एक है। इसके हाल ही में लॉन्च होने वाले सभी स्मार्टफोन मार्केट में खूब धूम मचा रहे हैं।
इसके Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन को लोगों ने खूब पसंद किया था। इसके सफलता को देखते हुए अब ब्रांड Motorola Edge 50 Neo को जल्द ही लॉन्च कर सकती हैं।
इस स्मार्टफोन से जुड़ी कुछ लीक भी सामने आई है। लीक में सामने आई स्पेसिफिकेशन को हमने नीचे आर्टिकल में विस्तार से बतलाया है। आइए इसके सभी डिटेल्स को एक – एक करके देखते हैं।
Motorola Edge 50 Neo के लीक की जानकारी एवं कीमत
- Motorola Edge 50 Neo से जुड़ी लीक की जानकारी टिपस्टर पारस गोगलानी द्वारा दी गई है। उनके द्वारा इस स्मार्टफोन को ग्लोबल वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है।
- लीक के अनुसार Motorola Edge 50 Neo स्मार्टफोन मॉडल को दो वेरिएंट के साथ लॉन्च किया जा सकता हैं।
- इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ €425.9 में दिखा है, जिसकी कीमत भारतीय रुपए में करीब 38 हजार रुपए होती हैं।
- वही इस स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज मिल सकती हैं। इसकी कीमत €496.91 है, जो भारत में करीब 45 हजार रुपए तक आता हैं।
- वही मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को मिल्क (वाइट) और नॉटिकल ब्लू कलर ऑपशन के साथ लाया जा सकता हैं।
- फिलहाल इस स्मार्टफोन से जुड़ी यही जानकारी अभी सामने आई है। अभी इसकी स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की डिटेल्स अभी लीक में नहीं आई है।
Also Read – OnePlus Nord 4 के कीमत का खुलासा, जाने कितने में मिलेगा ये दमदार फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन
Motorola Edge 40 Neo के स्पेसिफिकेशन
Motorola Edge 50 Neo के स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी लीक में सामने नही आई है। इस मॉडल को अभी लॉन्च होने में समय लग सकता हैं। आइए इसके पहले मॉडल मोटोरोला एज 40 नियो के स्पेक्स जान लेते हैं।
डिस्प्ले :- मोटोरोला एज 40 नियो में 6.55 इंच की FHD+ pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
कैमरा :- मोटोरोला का यह मॉडल 50MP OIS सेंसर के साथ मेन एवं 13MP की अल्ट्रा-वाइड सेंसर के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिल जाता हैं। इस स्मार्टफोन में 32MP की सेल्फी कैमरा दिया गया हैं।
रैम एवं स्टोरेज :- Motorola Edge 40 Neo को 8GB + 128GB एवं 12GB + 256GB रैम एवं स्टोरेज के दो वेरिएंट के साथ लाया गया है।
प्रोसेसर :- मोटोरोला के इस मॉडल में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 5G चिपसेट मिलता है। मिडीयाटेक का यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर 2.5GHz क्लॉक स्पीड पर काम कर सकता हैं।
बैटरी :- इसमें ब्रांड ने पॉवर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दिया है। इसको फास्ट चार्ज करने के लिए इसमें 68W की टर्बोपॉवर चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Motorola Edge 40 Neo की कीमत
भारतीय बाजार में Motorola Edge 40 Neo स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 8GB + 128GB की कीमत 22,999 रुपए है। वही इसके टॉप वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 24,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ऑर्डर करने पर डिस्काउंट ऑफर मिल सकता हैं।