रियलमी ने और भी तगड़े फीचर्स के साथ लॉन्च किया Realme GT 6, अब मिलेगा 16GB रैम, 1TB स्टोरेज और भी जबर्दस्त स्पेक्स, अभी जाने दाम

Realme GT 6 स्मार्टफोन को रियलमी ब्रांड ने कुछ समय पहले ही चीन, भारत सहित ग्लोबली लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन बहुत ही पॉवरफुल और शानदार मिल जाते हैं।

Realme GT 6

रियलमी ब्रांड ने इस स्मार्टफोन को पहले से भी तगड़े स्पेसिफिकेशन के साथ Realme GT 6 को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में आपको पहले से भी बेहतर परफॉर्मेंस और स्पीड मिलने वाली है।

अब इस स्मार्टफोन में 1TB तक की स्टोरेज ऑपशन भी देखने को मिल जाता हैं। आइए जानते है इस नए पॉवरफुल स्मार्टफोन के सभी डिटेल्स को।

Realme GT 6 स्मार्टफोन के तगड़े स्पेसिफिकेशन

Realme GT 6

डिस्प्ले :- Realme GT 6 स्मार्टफोन में 6.78 इंच की Full HD+ 8T LTPO एडवांस टेक्नोलॉजी वाली बेहतरीन कर्व्ड अमोलेड डिस्प्ले दी गई है। इसका स्क्रीन 2780×1264 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसके स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसमें GGV2 का प्रोटेक्शन आता है।

कैमरा :- रियलमी के तरफ से आने वाला इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में शानदार कैमरा क्वालिटी दी गई है। Realme GT 6 में 50MP Sony LYT-808 OIS मेन कैमरा, 50MP Samsung S5KJNS 2X टेलीफोटो कैमरा और 8MP Sony IMX335 अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। रियलमी के इस स्मार्टफोन में 32MP की फ्रंट कैमरा सेंसर मिल जाता हैं।

प्रोसेसर :- रियलमी के इस स्मार्टफोन में आने वाली चिपसेट को और भी तगड़े और पॉवरफुल बनाया गया है। Realme GT 6 में Snapdragon 8 gen 3 Mobile Platform चिपसेट का सपोर्ट मिल जाता हैं। यह 4nm टेक्नोलॉजी पर आधारित एंड्रेनो 750 GPU के साथ आता हैं।

रैम व स्टोरेज :- इस नए Realme GT 6 स्मार्टफोन में 8GB, 12GB और 16GB तक की LPDDR5X रैम मिल जाता हैं। इस स्मार्टफोन में UFS 4.0 पर आधारित 256GB, 512GB और 1TB का भी स्टोरेज दिया गया है।

बैटरी :- Realme GT 6 में 5500mAh की बड़ी मैसिव बैटरी बैकअप दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 120W की Gallium Nitride Charger दिया गया है। यह स्मार्टफोन मात्र 10 मिनट की चार्जिंग में 50% तक चार्ज हो जाता हैं।

ऑपरेटिंग सिस्टम :- रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 15 पर आधारित Realme UI 5.0 के साथ आता हैं।

Also Read – Redmi 13 5G दमदार प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च, 108MP की कैमरा से किया सबको आकर्षित, कम है कीमत

Realme GT 6 स्मार्टफोन के Next AI फ़ीचर

रियलमी का यह पहला AI वाला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में Next AI नाम से बहुत ही एडवांस AI का सपोर्ट दिया गया है। जो आपके सभी कामों को बहुत ही आसान कर देता हैं। यह AI आपके आगे लिए जाने वाले decision को भी काफी हद तक प्रिडिक्ट कर लेता है।

Realme GT 6 स्मार्टफोन की कीमत

रियलमी का यह स्मार्टफोन अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इन अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी इसके स्पेसिफिकेशन के आधार पर कम या ज्यादा हो सकता हैं। इसके वेरिएंट और कीमत की जानकारी हमने नीचे तालुका में दे दिया है।

Memory VariantPrice In Indian RupeesPrice In Chinese Yuan
8GB + 256GB₹40,999No Available
12GB + 256GB₹42,999¥2,799
16GB + 512GB₹44,999¥3,399
16GB + 1TBNo Available¥3,899

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top