इसी महीने जुलाई में सभी नेटवर्क सर्विस प्रोवाइडर कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की है। इससे लोगों को महंगे कीमत में रिचार्ज कराना पड़ेगा।
जिसमें अगर आपको Jio 5G अनलिमिटेड डाटा चाहिए तो आपको कम से कम 2GB/प्रति दिन वाले डाटा प्लान के साथ जाने की आवश्यकता होगी।
लेकिन जियो ने इस समस्या पर ध्यान देते हुए तीन नए Jio 5G True Unlimited Plans को पेश किया है, जिसकी कीमत काफी कम होने वाली है।
कृपया ध्यान दे की यह डाटा अपग्रेड प्लान आपके पहले से चल रहे रिचार्ज प्लान के वैधता तक ही सीमित रहेगा। चलिए जानते है इन रिचार्ज प्लान की कीमत।
Jio 5G True Unlimited न्यू प्लान
51 रुपए वाला जियो अनलिमिटेड 5G प्लान
इस रिचार्ज प्लान में आपको 3GB हाई-स्पीड 4G डाटा मिलने वाली है, जो FUP लिमिट खत्म होने के बाद घट करके 64Kbps हो जाएगी। यह डाटा अपग्रेड प्लान आपके पहले वाले बेस प्लान के वैधता तक चलेगी। यदि आपके पास मंथली या वार्षिक रिचार्ज प्लान होगा तो उसके वैधता तक चलेगा। इस रिचार्ज प्लान में आपको Jio 5G True Unlimited डाटा मिल जाएगा।
101 रुपए वाला जियो अनलिमिटेड 5G प्लान
इस रिचार्ज प्लान में आपको 6GB हाई-स्पीड 4G डाटा मिल जाएगा, जिसका पूरा इस्तेमाल कर लेने के बाद स्पीड घट करके 64Kbps तक रह जाएगी। इस प्लान की वैधता भी आपके बेस प्लान के वैधता तक रहेगी, इसके साथ ही इसमें भी आपको अनलिमिटेड 5G डाटा मिल जाएगा।
151 रुपए वाला जियो अनलिमिटेड 5G प्लान
जियो का यह रिचार्ज प्लान भी ऊपर के दोनों रिचार्ज प्लान के जैसा ही है, लेकिन इसमें आपको 9GB हाई-स्पीड 4G डाटा दिया जाएगा, जो पूरा इस्तेमाल कर लेने के बाद 64Kbps के स्पीड में चलेगा। इसमें भी आपको ट्रू अनलिमिटेड 5G डाटा मिल जाता हैं।
Also Read – Redmi K80 और Redmi K80 Pro की स्पेसिफिकेशन का खुलासा, सामने आया डिटेल्स, जाने कब होगी लॉन्च
जियो 5G ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड प्लान का उपयोग ऐसे करें
यदि आप जियो 5G ट्रू अनलिमिटेड डाटा अपग्रेड प्लान का रिचार्ज करना चाहते है तो आप नीचे बताए गए कुछ स्पेट्स को फॉलो करें-
- सबसे पहले आप MyJio या jio.com पर जाए।
- इसके बाद आपको रिचार्ज वाले सेक्शन में जाना होगा।
- अब आपको अपने नंबर पर 1.5GB/प्रतिदिन डाटा वाले प्लान के साथ रिचार्ज करना होगा।
- इसके लिए आप ₹299, ₹579, ₹799 आदि जैसे रिचार्ज प्लान का चुनाव कर सकते हैं।
- जिसके बाद आपको ₹51, ₹101 और ₹151 जैसे डाटा अपग्रेड प्लान का भी रिचार्ज करने की आवश्यकता होगी।
- इस डाटा अपग्रेड प्लान के रिचार्ज करने के बाद आप जियो 5G ट्रू अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं।
Note :- कृपया ध्यान दे की ये डाटा अपग्रेड प्लान ₹189, ₹479 और ₹1,899 प्लान के साथ कंफर्टेबल नहीं है।