Vivo Y58 5G :- वीवो कंपनी ने अभी हाल ही में एक शानदार 5G फोन को मार्केट में उतारा है जो ग्राहकों के मन को अपनी और बहुत तेजी से आकर्षित कर रहा है।

यदि आपका भी बजट कम है और आप बंपर डिस्काउंट के चलते महंगे फोन को सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो आजकल वाले खास आपके लिए है।
आज के इस पोस्ट में हम आप लोगों को वीवो y58 5G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानकारी देंगे जैसे की फीचर, स्पेसिफिकेशन, ऑफर तथा कीमत इत्यादि
Vivo Y58 5G Features
Display – कंपनी ने इस फोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले का साइज 6.72 इंच का दिया है। साथ में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट तथा पिक ब्राइटनेस 1024 nits का है।
Processor – यदि हम इस फोन में मिलने वाले प्रोसेसर और एंड्रॉयड वर्जन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर आधारित है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जैन 2 ऑक्टाकोर का प्रोसेसर दिया गया है।
Camera – इस फोन में आपको ड्यूल बैक कैमरा मिलेगा। जिसमें से पहला कैमरा 50 एमपी और दूसरा कैमरा दो एमपी का है। इसके अलावा हाई क्वालिटी वाला फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Battery – यदि हम वीवो y58 में मिलने वाले बैटरी और फास्ट चार्जर की बात करें तो इसमें 44 वाट का फास्ट चार्जर है और बड़ी बैटरी 6000 mAh की है।
Storage – वीवो y58 5G मोबाइल में आप सभी को 6GB और 8GB के दो रैम वेरिएंट तथा 128 जीबी और 256 जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट मिलेंगे।
Vivo Y58 5G Price
यदि आप इस प्रीमियर 5G स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए आपको बता दें कि लास्ट डेट समय इसका कीमत ₹24,000 था
हालांकि अभी इस फोन पर ₹5500 का डिस्काउंट चल रहा है जिसके चलते फ्लिपकार्ट पर ये फोन आप लोगों को 18,499 मिल जाएगा।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।