5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो रहा Tecno का धाकड़ 5G स्मार्टफोन मिलेगा तगड़ा फीचर्स

Tecno Camon 40 Pro – यह स्मार्टफोन 6.78 इंच की डिस्पले स्क्रीन, 50MP सेल्फी कैमरा, 256GB की रोम आदि जैसे फीचर्स के साथ आ सकता है।

Tecno Camon 40 Pro

इस शानदार टेक्नो के फोन में एंड्रॉयड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB की रैम मेमोरी, 16M कलर डेप्थ जैसे कई और गजब के फीचर्स भी शायद दिए जा सकते हैं।

अभी टेक्नो के इस फोन की लॉन्च डेट नहीं आई है तो इसके बारे में जानकारी जैसे फीचर्स और कीमत आदि का विवरण सिर्फ एक अनुमान मुताबिक ही मानें।

Tecno Camon 40 Pro Features And Specifications Details

Tecno Camon 40 Pro

Display – इस Tecno Camon 40 Pro फोन में 6.78 इंच की AMOLED डिस्पले स्क्रीन मिल सकती है, इस डिस्प्ले में आपको 1080 × 2436 पिक्सल्स रिजॉल्यूशन, 16M कलर डेप्थ आदि भी मिल सकते है।

Camera – Tecno के इस फोन में शायद 50MP+50MP+2MP का रियर कैमरा मिल सकता हैं। वहीं इस फोन में 50MP का सेल्फी कैमरा भी मस्त सा मिल सकता है।

RAM And ROM – टेक्नो द्वारा इस स्मार्टफोन मे 8GB की रैम मिल सकती है तथा 256GB की रोम मेमोरी भी मिल सकती है।

Processor – इस टेक्नो फोन में MediaTek Dimensity 8200 Ultimate Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है तथा एंड्रॉइड 15 का ऑपरेटिंग सिस्टम इस फोन में दिया जा सकता है।

Battery – सुबह से शाम तक मस्ती से फोन चलाने के लिए इसमें आपको 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Tecno Camon 40 Pro Price And Discount Offers Details

टेक्नो कंपनी द्वारा इस Tecno Camon 40 Pro फोन के लॉन्च के विषय में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं बताई है, तो आपको इस फोन में असली प्राइस तो नहीं बता सकते हैं।

अनुमान है कि टेक्नो के इस फोन की कीमत शायद ₹25,000 से ₹30,000 तक हो सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top