सैमसंग ने इसी साल अपने गैलेक्सी S24 सीरीज को मार्केट में पेश कर दिया है। अब ब्रांड अपने इसके अगले सीरीज Samsung Galaxy S25 को लाने की तैयारी में लग गई है।
गैलेक्सी एस25 सीरीज अगले साल तक बाजार में दस्तक दे सकती हैं। हालांकि, स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही Samsung Galaxy S25 की रेंडर्स सामने आ गई है।
इसमें इस फोन की एक झलक भी देखने को मिली है। चलिए, इस आर्टिकल में हमलोग इसकी लुक और खास खूबियों को विस्तार से जानते है।
Samsung Galaxy S25 रेंडर्स
- एंड्रॉयड हेडलाइंस द्वारा साझा की गई ऑनलीक्स द्वारा इसकी रेंडर्स की जानकारी सामने लाई गई, जिसमें यह पाया गया की Samsung Galaxy S25 की डिजाइन इसके पछले मॉडल के जैसा ही होगा।
- वायरल हुई तस्वीर में आप साफ देख सकते है की इसकी पीछे बैक पैनल पर वर्टिकल रियल कैमरा सेटअप, पंच हॉल नॉर्च और फ्लैट एज डिस्प्ले आ सकता है।
- सैमसंग गैलेक्सी एस25 की रियल कैमरा इसके पूर्व मॉडल रिंग गैलेक्सी S24 की तरह चमक नहीं रही है। लेकिन यह एकदम डार्क नजर आ रहा है।
- सैमसंग के तरफ से आने वाली अपकमिंग गैलेक्सी एस25 मॉडल इसके हाल में आई एस24 से थोड़ा सा अधिक कॉम्पैक्ट हो सकता हैं।
- सामने आई वायरल में यह जानकारी दी गई की गैलेक्सी एस24 की डाइमेंशन 147 x 70.6 x 7.6 मिमी था, लेकिन गैलेक्सी एस25 का डाइमेंशन 146.9 x 70.4 x 7.2 मिमी हो सकता हैं।
- इससे यह जानकारी होती है की स्मार्टफोन पहले से थोड़ा छोटा और पतला हो सकता हैं।
- इसके साथ इस इस मॉडल की स्क्रीन बेजल भी काफी पतला हो सकता हैं। स्मार्टफोन की डिस्प्ले करीब 6.2 इंच बड़ी देखने को मिल सकती हैं।
Samsung Galaxy S25 सीरीज फोन की डिटेल्स (संभावित)
- सैमसंग गैलेक्सी एस25 के लॉन्च टाइम की बात करे तो कंपनी से सीरीज को अलग साल 2025 में लॉन्च कर सकती हैं।
- वायरल और रिपोर्ट्स के अनुसार इस सीरीज की तीन मॉडल को मार्केट में लाया जाएगा, जो Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra नाम से दिख सकता हैं।
- इस स्मार्टफोन को लेकर कुछ अफवाह यह भी है की सैमसंग की यह स्मार्टफोन कुछ मार्केट में स्नैपड्रैगन 8 जैन 4 प्रोसेसर एवं कुछ अन्य मार्केट में Exynos चिपसेट के साथ नजर आ सकती हैं।
- आपको बता दे की रिपोर्ट्स के अनुसार गैलेक्सी एस25 सीरीज में 12GB तक की रैम देखने को मिलेगी, वही स्टोरेज के लिए इसमें 1TB तक का स्टोरेज ऑपशन मिल सकता हैं।
- पॉवर बैकअप के मामले में इस मॉडल में 5000mAh की बैटरी और तेजी से चार्ज करने के लिए 45W की फास्ट चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट दिया जा सकता हैं।
- फोटोग्राफी और कैमरा की बात करे तो Samsung Galaxy S25 और Plus मॉडल में 50MP का रियल कैमरा दिया जा सकता हैं, जबकि इसके Ultra मॉडल में 200MP की कैमरा मिल सकती हैं।