Redmi 13x – रेडमी का यह फोन 6.79 इंच की बड़ी डिस्प्ले, एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम, 6GB/8GB की रैम, 5030mAh की बैटरी आदि के साथ आता है।

इस फोन में 128GB, 256GB की रोम, 13MP का सेल्फी कैमरा, मीडियाटेक हेलियो G-91 चिपसेट और तीन मस्त कलर ऑप्शन प्रदान किए गए हैं।
इस लेख में इस शानदार से फोन की कीमत, फीचर्स आदि के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी, इसलिए लेख को पूरा जरूर पढ़े।
Redmi 13x Features And Specifications Information
Display – इसमें 6.79 इंच की फुल एचडी प्लस स्क्रीन है जिसकी डेंसिटी 396 PPI और स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2460 पिक्सल है। यह स्क्रीन 550 nits की HBM ब्राइटनेस और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ उपलब्ध है।
Camera – इस फोन में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलता है तथा रियर में 108MP+2MP का कैमरा प्रदान किया गया है।
RAM And ROM – यह वाला स्मार्टफोन 6GB और 8GB की रैम के साथ आता है तथा 128GB और 256GB की रोम मिलती है।
Processor – MediaTek Helio G91-Ultra Octa Core प्रोसेसर इस फोन में दिया गया है। वहीं इसमें आपको एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है।
Battery – 33W चार्जिंग पावर के साथ 5030 एमएएच की बैटरी इस शानदार से फोन में ज्यादा पॉवर के लिए दी गई है।
Color Options – Redmi का यह फोन Silk Gold, Silk Blue और Midnight Black रंग में उपलब्ध है।
Redmi 13x Price In India And Discount Offers Details
Redmi का यह वाला फोन दो स्टोरेज वेरिएंट और 3 कलर ऑप्शन के साथ आता है तो इसकी कीमत अलग अलग वेरिएंट के आधार पर बताई जाएगी।
हाल ही में लॉन्च होने के कारण अभी यह भारत में फ्लिपकार्ट या अमेजन आदि पर उपलब्ध नहीं है तो आपको थोड़ा समय का इंतजार करना होगा। उपलब्ध होते ही इसके साथ कई डिस्काउंट ऑफर और कैशबैक ऑफर भी जरूर मिलने वाले है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।