Rajdoot 350 :– जानकारी के लिए आप सभी ग्राहकों को बता दें कि 80 तथा 90 के दशक में राजदूत सड़कों की रानी थी। सभी के दिलों पर राजदूत ही राज करती थी।

कुछ बाइक नाम ही नहीं बल्कि ब्रांड के साथ-साथ यादें भी होती हैं। उन्हीं बाइक कंपनियों में से राजदूत भी एक है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप लोगों को राजदूत 350 बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं
Rajdoot 350 Features
राजदूत 350 का लुक बहुत ही क्लासिक है इसमें आपको डिजिटल स्पीडोमीटर तथा एलइडी लाइट जैसे मॉडर्न स्पेसिफिकेशन मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी ने इसमें बड़ा फ्यूल टैंक दिया है तथा राउंड हैडलाइट भी मौजूद किया है।
Rajdoot 350 Engine
पुराने समय में राजदूत में 175 सीसी का इंडिया हुआ करता था। हालांकि अभी इसको अपडेट करके 350 सीसी एयर कूल्ड इंजन कर दिया गया है। इसका इंजन 20 से 22 हॉर्स पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें फाइव स्पीड गियर बॉक्स उपलब्ध है।
Rajdoot 350 Mileage
राजदूत 350 बाइक की टॉप स्पीड 120 से 130 kmph है। इसके अलावा यदि हम लोग इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 30 से 35 किलोमीटर का दमदार माइलेज मिल जाता है।
Rajdoot 350 Price
अब लिए हम लोग जानते हैं कि राजदूत 350 का कीमत कितना है? सूत्र द्वारा बताया जा रहा है कि इस नए अपडेटेड बाइक को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। यह बाइक दो वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी और इसका शुरुआती कीमत 1.75 लाख रुपए बताया जा रहा है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।