50MP कैमरा के साथ खरीदें OnePlus का तगड़ा 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज

OnePlus 11 5G – OnePlus के इस वाले मोबाइल में 16MP का सेल्फी कैमरा, 525 PPI की पिक्सल डेंसिटी तथा 8GB और 12GB की रैम मिलती है।

OnePlus 11R 5G (8)

इस फोन में 6.7 इंच की LTPO एमोलेड डिस्पले, 50MP+48MP+31MP का कैमरा, 128GB और 256GB की रोम तथा 5000mAh की बैटरी जैसे कई फीचर्स दिए गए है।

यदि आप इस मोबाइल के सारे फीचर्स, मूल्य, विशेषताओं और विवरण का पूरा विवरण चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा पढ़ें।

OnePlus 11 5G Features And Specifications Details

Display – इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट आती है और 1440 x 3216 Pixels का स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाली 6.7 इंच का फ्लूइड LTPO AMOLED डिस्पले स्क्रीन आती है। इस डिस्प्ले में 525 पीपीआई की पिक्सल डेंसिटी मिल जाती है।

Camera – OnePlus के इस फोन में 8K और 4K रिकॉर्डिंग करने के लिए तीन कैमरे दिए है: जो 50MP+48MP+32MP के मिलते हैं। इस फोन में आपको 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

RAM And ROM – 8GB और 16GB की रैम तथा 128GB और 256GB की रोम इस फोन में मिलती हैं।

Processor – इस फोन में बढ़िया और शानदार Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है और Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम इस फोन में आता हैं।

Battery – OnePlus के इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है, जिसमे 100W की चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Color Options – इस OnePlus 11 5G फोन को Eternal Green, Titan Black, Marble Odyssey रंगों में उपलब्ध मिलता है। 

OnePlus 11 5G Price And Discount Offers Details

इस मोबाइल का 8+128GB वाला वेरिएंट ₹56,999 में आता है और 12+256GB वाला वेरिएंट ₹61,999 में मिलता है। 

फ्लिपकार्ट पर इस फोन के यह वेरिएंट पर 3% और 27% का डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीदे जा रहे है। इस फोन को अब सिर्फ ₹54,990 और ₹44,999 में खरीद सकते हैं।

इस मोबाइल को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेने पर ₹2,850 का कैशबैक डिस्काउंट भी मिल जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top