Moto S50 5G – मोटरोला कंपनी चीनी स्मार्टफोन बाजार में नए मोबाइल को लांच किया है जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलने वाला है।

फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के लिए 68 वाट का सुपर फास्ट चार्ज दिया गया है जो फोन को न्यूनतम समय चार्ज कर देता है।
इसी आप लोगों को भी अपने लिए एक नया 5G फोन खरीदना है जिसमें प्रीमियम फीचर भर भर के दिए गए हो सो यह मोबाइल आपके लिए है
Moto S50 5G Features
मोटो s50 5G में आप लोगों को LTPO डिस्प्ले का साइज 6.36 इंच का मिलेगा। इसके अलावा स्क्रीन का पिक ब्राइटनेस 3000 निट्स, रेजोल्यूशन 1.5k और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज का है साथ ही साथ प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास भी मौजूद किया गया है।
मार्केट में यह फोन आपको Android के लेटेस्ट वर्जन पर आधारित मिलेगा। साथ में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया हुआ मिलेगा।
मार्केट में आपको मोटा S5 5G स्मार्टफोन 12/256जीबी और 12/512जीबी जैसे दो स्टोरेज वेरिएंट में मिल जाएगा।
Moto S50 5G Camera & Battery
मोटरोला मोटो s50 5G मोबाइल में 50 एमपी 13 एमपी और 10 एमपी के तीन धांसू बैक कैमरे मिलेंगे। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है।
इस फोन में वायरलेस चार्जर 15 वाट का दिया गया है तथा सुपरफास्ट चार्ज 68 वाट का दिया गया है बैटरी 4310 एमएएच की मौजूद की गई है।
Moto S50 5G Price
वैसे मोटरोला कंपनी ने इस 5G फोन को भारतीय मोबाइल बाजार में नहीं लॉन्च किया है। जबकि चीनी मोबाइल बाजार में 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की कीमत ₹26000 है तथा 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले फोन की 29391 कीमत है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।