गरीबों के डिमांड को पूरा करने आई Maruti Suzuki XL6, 1462cc तगड़े इंजन के साथ मिलेगा लग्जरी फीचर्स

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Maruti Suzuki XL6 : मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 एक प्रीमियम लूकिंग और जबरदस्त परफॉर्मेंस देने वाली 6-सीटर कार है। इस कार में आपको एसयूवी कार के जैसे कंफर्ट मिलता है। मारुति के इस कार की डिमांड आज-कल खूब बढ़ रही है

Maruti Suzuki XL6
Maruti Suzuki XL6
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

ये कार दिखने में जितना शानदार है, उतना ही इसका फीचर्स भी जबरदस्त है। चलिए, आज के इस आर्टिकल में हमलोग Maruti Suzuki XL6 Car के सभी फीचर्स और इंजन पॉवर के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं।

Maruti Suzuki XL6 की इंजन और फीचर्स

इंजन की स्पेसिफिकेशन

  • इंजन        – 1462cc
  • पॉवर        – 86.63 – 101.64 bHP
  • टॉर्क         – 121.5 – 136.8 Nm
  • ट्रांसमिसन – ऑटोमैटिक / मैनुअल
  • फ्यूल        – पेट्रोल / सीएनजी

फीचर्स : Maruti Suzuki XL6 के कुछ मुख्य फीचर्स की बात करे तो इस कार में 7.0 इंच टचस्क्रीन ‘स्मार्टप्ले स्टूडियो’ इंफोटेनमेंट सिस्टम आता है, जो एप्पल प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। जिसमें इन-बिल्ड नेविगेशन सिस्टम दिया गया है। वही ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सभी तरफ एलईडी लाइटिंग, डे/नाईट एडजस्टेबल आईआरवीएम, इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम (आउटर रियर व्यू मिरर) आदि खास फीचर्स है।

बात करे सेफ्टी फीचर्स की तो इस कार में लोगों की सुरक्षा के लिए डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, सीट-बेल्ट रिमाइंडर, चाइल्ड सीट माऊंट और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स आती है।

माइलेज : मारुति सुज़ुकी एक्सएल6 कार की माइलेज की बात की जाए तो इसकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिसन वेरिएंट प्रति लीटर 17.99 KM तथा मैनुअल वेरिएंट 19.01 KM का माइलेज दे सकती हैं।

Maruti Suzuki XL6 की कीमत और उपलब्धता

Maruti Suzuki XL6 कार की कीमत की बात करे तो भारत में मारुति की इस शानदार लूकिंग और परफॉर्मिंग कार की एक्स-शोरूम कीमत ₹11.61 लाख रुपये से शुरू होती है। जिसकी टॉप मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत ₹14.77 लाख रुपये तक हो सकती हैं।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top