ऑनर के तरफ से दो नए फोल्ड स्मार्टफोन मॉडल को इसके होम मार्केट चीन में लॉन्च किया गया है। ये स्मार्टफोन मॉडल HONOR Magic V3 और HONOR Magic Vs3 नाम से आया है।
इस फोल्ड स्मार्टफोन में बहुत ही शानदार फीचर्स देखने को मिल रहे है। इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन में पॉवरफुल प्रोसेसर और जबर्दस्त स्पेसिफिकेशन मिल जाता हैं।
आइए ऑनर के इस स्मार्टफोन के सभी डिटेल्स को विस्तार से समझते हैं। इसके साथ ही इन दोनों फोल्ड स्मार्टफोन के कीमत को भी देखते चलेंगे।
HONOR Magic V3 की स्पेसिफिकेशन
internal Display :- ऑनर के HONOR Magic V3 फोल्ड स्मार्टफोन में 7.92 इंच की FHD+ रेजुलेशन वाली LTPO OLED इंटरनल डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन का इंटरनल डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती हैं। इसमें डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलता है।
External Display :- इसके साथ ही ऑनर के इस फोल्ड स्मार्टफोन में 6.43 इंच की 120Hz वाली LTPO पैनल के साथ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 2376 x 1060 पिक्सल FHD+ रेजुलेशन के साथ आती है। इसका एक्स्टरनल डिस्प्ले भी 5000 निट्स ब्राइटनेस् के साथ आती हैं।
Camera :- HONOR Magic V3 में 50MP OIS सेंसर के साथ मेन, 50MP OIS सेंसर के साथ 3X ऑप्टिकल जूम वाला पेरिस्कॉप सेंसर और 40MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप दिया गया है। वही ऑनर के इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन में 20MP की फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।
Processor :- चीन के मार्केट में लॉन्च होने जा रही मुड़ने वाली स्मार्टफोन HONOR Magic V3 में स्नैपड्रैगन 8 जैन 3 पॉवरफुल प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में एंड्रेनो 750 GPU लगाया गया है।
RAM & Memory :- ऑनर के तरफ से आने वाले इस फोल्ड स्मार्टफोन को LPDDR5 वाली 12GB और 16GB रैम ऑपशन में लाया गया है। इस स्मार्टफोन में UFS 4.0 पर बेस्ड 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज मेमोरी दी गई है।
Battery :- HONOR Magic V3 में 5150mAh की बड़ी बैटरी मिल जाती हैं। यह स्मार्टफोन 66W की फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती हैं, वही यह स्मार्टफोन 50W की वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करती हैं।
HONOR Magic V3 की कीमत
ऑनर ने अपने इस फोल्ड स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत भी इसके स्पेक्स के अनुसार अलग-अलग होगी।
- HONOR Magic V3 के बेस वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 8,999 Yuan है। इसकी कीमत भारतीय रुपए में करीब ₹1,03,645 है।
- इस स्मार्टफोन के 16GB + 512GB वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 Yuan है। जो भारत में करीब ₹1,15,160 है।
- वही ऑनर के इस फोल्ड स्मार्टफोन की 16GB + 1TB वेरिएंट को 10,999 Yuan में लाया गया है। जो भारत में करीब 1,26,680 रुपए है।
HONOR Magic Vs3 की स्पेसिफिकेशन
अब बात करे Honor के तरफ से आने वाले दूसरे फोल्ड स्मार्टफोन मॉडल की तो उसकी स्पेसिफिकेशन की जानकारी नीचे बतलाई गई है।
इंटरनल डिस्प्ले :- HONOR Magic Vs3 मॉडल को भी 7.92 इंच की FHD+ रेजुलेशन वाली LTPO पैनल के साथ OLED इंटरनल डिस्प्ले में लाया गया है। इसका इंटरनल स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। जिसमें 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं।
एक्स्टरनल डिस्प्ले :- ऑनर ने अपने इस मॉडल में भी एक्स्टरनल डिस्प्ले में 6.43 इंच की FHD+ रेजुलेशन के साथ LTPO OLED स्क्रीन दिया है। इसके एक्स्टरनल डिस्प्ले भी 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। वही इसमें 5000 निट्स की ब्राइटनेस मिलती हैं।
कैमरा :- इस स्मार्टफोन के कैमरा स्पेक्स के बात करे तो HONOR Magic Vs3 में 50MP OIS सेंसर के साथ मेन, 8MP की 3X ऑप्टिकल जूम के साथ पेरिस्कॉप सेंसर और 40MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोल्ड स्मार्टफोन में 16MP की फ्रंट कैमरा सेंसर मिलती हैं।
प्रोसेसर :- HONOR Magic Vs3 फोल्ड स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8 जैन 2 चिपसेट लगाया गया है। इस स्मार्टफोन में जबर्दस्त ग्राफीक के लिए एंड्रेनो 740 GPU का सपोर्ट मिल जाता हैं।
रैम एवं मेमोरी :- वही बात करे ऑनर के इस मॉडल में आने वाली रैम और स्टोरेज की तो HONOR Magic Vs3 को LPDDR5 पर बेस्ड 12GB और 16GB रैम ऑपशन में लाया गया है। यह स्मार्टफोन UFS 4.0 पर आधारित 256GB, 512GB और 1TB तक की स्टोरेज में आता हैं।
बैटरी :- वही इस स्मार्टफोन में पॉवर के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती हैं। ऑनर का यह स्मार्टफोन 66W की फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग स्पीड का सपोर्ट भी मिल जाता हैं।
HONOR Magic Vs3 की कीमत
ऑनर ने अपने इस मुड़ने वाले स्मार्टफोन को भी तीन वेरिएंट में मार्केट में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत भी अलग-अलग है।
- HONOR Magic Vs3 स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 6,999 Yuan है। इसकी भारतीय रुपए में कीमत करीब 80,600 रुपए कीमत होती हैं।
- वही इस स्मार्टफोन के मिड वेरिएंट 16GB + 512GB को 7,699 Yuan में लाया गया है। जो भारतीय मुद्रा में करीब 88,600 रुपए है।
- ऑनर के इस फोल्ड स्मार्टफोन के टॉप वेरिएंट 16GB + 1TB मॉडल को 8,699 Yuan में लाया गया है। जिसमें हम भारतीय रुपए में देखें तो करीब ₹1,00,100 होती हैं।
HONOR Magic V3 और HONOR Magic Vs3 में कौन है बेहतर
हम HONOR Magic V3 और HONOR Magic Vs3 मॉडल को कंपेयर करे तो हम पाएंगे की ऑनर मैजिक वी3 मॉडल में वीएस 3 से पॉवरफुल और दमदार स्पेक्स मिल जाते है। लेकिन इस मॉडल की कीमत भी स्पेक्स के अनुसार बढ़ जाती हैं।
यदि आप ज्यादा पॉवरफुल स्पेक्स चाहते है तो आपको कुछ अधिक पैसे देने पड़ेंगे। इसलिए आप अपने जरूर और आवश्यकता अनुसार अपने लिए बेहतर मॉडल को तय कर सकते है।