नए अवतार में जल्द दस्तक देगी Honda City, 1498cc पावरफुल इंजन के साथ मिलेगा झन्नाटेदार माइलेज

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Honda City इसमें आपको 1498cc का पेट्रोल इंजन, 119 bhp की अधिकतम पॉवर, 40 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी आदि मिल जाता है।

Honda City
Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

इसमें आपको 145 Nm का अधिकतम टॉर्क तथा 4-5 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी, डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक आदि जैसे भी कई फीचर्स भी अच्छे खासे मिल जाते हैं।

इस होंडा सिटी को खरीदने जा रहे है, तो उससे पहले इसके सारे फीचर्स, माइलेज, सस्पेंशन और कीमत आदि की सही जानकारी इस आर्टिकल में प्राप्त कर लेनी चाहिए।

Honda City Features And Specifications Details

Engine And Power – Honda City कार में आपको 1498cc की कैपेसिटी का इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 119 bhp @ 6600 rpm की अधिकतम पॉवर तथा 145 Nm @ 4300 rpm का अधिकतम टॉर्क प्रदान कर सकता है। यह 4 सिलेंडर वाला एक पेट्रोल इंजन है।

Brake, Mileage And Steering – इस कार में रियर में ड्रम ब्रेक और फ्रंट में Disc Brake प्रदान किए जाते है। इसमें आपको लगभग 17.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है। इस कार में Power Steering भी मिल जाता है।

Suspension Details – इस कार में आपको फ्रंट में McPherson Strut With Coil Spring और रियर में Torsion Beam With Coil Spring का सस्पेंशन दिया गया है। 

Dimensions And Capacity Details – इसमें 4-5 सीटिंग कैपेसिटी, 2600mm का व्हील बेस, 1489mm की हाइट, 1748mm की चौड़ाई, 4574mm की ओवरऑल लंबाई दी गई है और 506 लीटर का बूट स्पेस है।

Honda City Price And Discount Offers

इस होंडा की कार की कीमत इसके कई वेरिएंट के अनुसार तय की गई है और इसके कलर के आधार पर इसकी प्राइस में बदलाव किया जाता है।

इस कार की कीमत भारत में ₹11 लाख से ₹16.60 लाख रुपए तक हो सकती है तथा इन पर डिस्काउंट जानकारी आप होंडा के कार शोरूम से प्राप्त कर सकते है।

Telegram Group (Join Now) Join Now
WhatsApp Channel (Join Now) Join Now

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top