Maruti Hustler :- मारुति के इस नए लुक वाले गाड़ी को देखकर सभी ग्राहक दंग रह गए हैं। इसमें आपको दमदार माइलेज कैपेसिटी मिलेगी। इस गाड़ी का नाम मारुति हस्लर है।

जानकारी के लिए बता दे की वर्तमान समय में मार्केट में बहुत सारी कंपनी अपने नए-नए गाड़ियों को लांच कर रही है उनमें से मारुति भी एक है। आइए हम लोग मारुति हस्लर के फीचर को जानते हैं
Maruti Hustler Features
इस कार में आप लोगों को 360 डिग्री कैमरा मिलेगा। इसके अलावा एयरबैग, पावर विंडो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, पावर साइड मिरर, रियर सेंसर, एबीएस, डिजिटल कंसोल, AC, डिजिटल डिस्पले तथा सनरूफ इत्यादि।
Maruti Hustler Engine
मारुति हस्लर का इंजन बहुत ही पावरफुल है जो 658 सीसी का है। इसके अलावा यह 63 NM का टॉर्क और 52 PS का पावर जेनरेट करता है। मारुति की इस कार की माइलेज कुछ ज्यादा ही है।
Maruti Hustler Price
यदि हम मारुति हस्लर की कीमत के बारे में बात करें तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.7 लाख है। वहीं इस गाड़ी की टॉप मॉडल का कीमत 10 लाख रुपए तक है।
NOTE :- इस पेज पर दी गई जानकारी के 100% सही होने का हम गारंटी नहीं दे सकते हैं।